राजधानी देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने अस्पताल के एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल की सीएमएस को पत्र भी लिखा लेकिन आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच करने के बजाए मामला रफा-दफा करने की भी तैयारी कर ली।। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं एक पत्र में कोरोनेशन अस्पताल के एक चिकित्सक पर इंटर्न महिला चिकित्सक ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए सीएमएस के पास शिकायत भी दर्ज की।। मामले में अब स्वास्थ्य महानिदेशक ने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई की बात कही है उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है ऐसे में अस्पताल की सीएमएस को जांच के आदेश दिए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर का बचाव भी करती दिखाई दी उन्होंने कहा कि संबंधित डॉक्टर इंटर्न चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने का भी काम करते है।। जिसके चलते खफा इंटर्न चिकित्सक के द्वारा इस तरहां के आरोप लगाए गए है। मामला उठने के बाद अब संबंधित डॉक्टर से इंटर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने का जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है, उन्होंने कहा हालांकि मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी….