देहरादून, 22 अप्रैल: जनपदीय प्रवर्तन दल एवं आबकारी टीम ऋषिकेश ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नालापानी चौक, थाना डालनवाला क्षेत्र स्थित एक मकान से भारी मात्रा में अवैध इंपोर्टेड शराब बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम ने आलोक शर्मा पुत्र नरेंद्र नाथ शर्मा के घर पर छापेमारी की, जहां से 8 पेटियों में कुल 77 बोतलें एवं 36 पव्वे इंपोर्टेड शराब बरामद किए गए, जिन पर “फॉर सेल इन हरियाणा ओनली” अंकित था। यह शराब अवैध रूप से उत्तराखंड में लाकर रखी गई थी, जिसे स्थानीय बाजार में बेचे जाने की आशंका जताई जा रही है।
इतना ही नहीं, घर से उत्तराखंड राज्य का मोनोग्राम लगे होलोग्राम का एक बंडल, ढक्कन तथा अंग्रेजी शराब के पैक्ड कार्टन भी जब्त किए गए हैं, जिससे यह साफ होता है कि आरोपी अवैध शराब के व्यापार में सक्रिय रूप से शामिल था।
मामले में आरोपी आलोक शर्मा के खिलाफ धारा 63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस छापेमारी एवं जब्ती अभियान में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप निरीक्षक उमराव राठौर, पान सिंह राणा तथा हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, गोविंद और हेमंत शामिल रहे।
आबकारी विभाग ने बताया कि ऐसे अवैध कार्यों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है और अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री से न सिर्फ राजस्व की हानि होती है, बल्कि जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है।
