दून मेडिकल कॉलेज रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों की सूची में शुमार दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जल्द ही राज्य में कैश लेब शुरू करने जा रहा है इसको लेकर बकायदा अस्पताल प्रशासन की ओर से कवायद भी शुरू हो गई है जहां पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले फोर्टिस अस्पताल के साथ सरकार का अनुबंध समाप्त हो गया है वही अब हार्ट के मरीजों को उपचार देने के लिए दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन कवायद शुरू कर रहा है दून के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों को सभी तरीके का उपचार मिल सके इसको लेकर अस्पताल में सभी सुविधाओं को जुटाया जा रहा है अब जल्द ही राज्य के लोगों को कैथ लैब जैसे सुविधाएं भी मिल सकेगी। कैथ लैब स्थापित करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है जिसे जल्द स्थापित किया जाएगा। दरअसल फोर्टिस अस्पताल के साथ सरकार का अनुबंध समाप्त होने के बाद मरीजों के सामने एक बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है ऐसे में दून मेडिकल कॉलेज में यह व्यवस्था शुरू होने से लोगों को इसका लाभ भी मिल सकेगा
