गुप्ता बंधुओं की बढ़ सकती है मुश्किलें, डीआईजी नीरू गर्ग ने दिए एसएसपी को जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

डीआईजी नीरू गर्ग द्वारा मीडिया में प्रसारित खबर का संज्ञान लिया गया। जिसमें हरिद्वार कुम्भ मेला स्नान के दौरान हर की पैड़ी में कथित रूप से उद्योगपति गुप्ता बधुओं द्वारा हंगामा करने व कुम्भ मेला से संबंधित पुलिस व्यवस्थाओं का अनुपालन न किया जाना प्रसारित किया जा रहा है। मामले में डी०आई०जी० नीरू गर्ग के द्वारा एसएसपी हरिद्वार को उक्त प्रकरण की जांच एस०पी० सिटी से कराकर 7 दिन में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देशित दिए।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...