देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री के आदशों को भी ठेंगा दिखा रहा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन। बेपरवाह डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को चेतावनी देने तक ही सीमित नजर आ रहा दून कॉलेज मेडिकल अस्पताल प्रशासन। मरीजों को तड़पता देख छोड़ने वाले डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन का कार्रवाई के बजाय केवल हल्की चेतावनी तक सीमित है कार्रवाई। आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है इसका नतीजा। कई मरीजों को नहीं मिल पा रहा भोजन तो कई मरीज स्टाफ के रवैए से हैं परेशान। खासकर अस्पताल के महिला विंग में झेलनी पड़ रही है महिला मरीजों को मुसीबत। कई डॉक्टर नियमित और तड़पते मरीजों को देखने नहीं जा रहे महिला वार्ड में। प्रिंसिपल और न चिकित्सा अधीक्षक की कागजी चेतावनी का हो रहा असर। चिकित्सा अधीक्षक, प्रिंसिपल से लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों का उड़ा रहे हैं मख़ौल।