रूस की वेक्सीन स्पुतनिक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में स्पूतनिक वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होता दिखाई दे रहा है मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं जल्द ही विदेशों से स्पूतनिक वैक्सीन खरीदी जाने को लेकर कमेटी अपना काम पूरा कर लेगी अपर सचिव युगल किशोर पंत, अरुणेंद्र चौहान व डायरेक्टर स्टोर की देखरेख में यह वैक्सीन राज्य के लोगों को मिल सकेगी। विदेशों से वैक्सीन आयात करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने फैसला लिया , इसके लिए बायदा एक कमेटी का भी गठन किया गया है।निजी अस्पताल विदेशों से कोरोना वेक्सीन आयात कर सकते हैं । सीएस ओमप्रकाश ने बताया कि विदेशों से 20 लाख डोज आयात की जाएगी अगले 2 महीने मे।जिसको लेकर पांच सदस्यों की कमेटी राज्य सरकार ने बनाई है।भारत सरकार द्वारा रूस की कोविड-19 sputnik vaccine को दिया गया है अप्रूवल,उत्तराखंड में भी विदेशों से आयात की जाएगी sputnik vaccine