उत्तराखंड राज्य कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटे जाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि अब मुख्यमंत्री मंत्री विधानसभा अध्यक्ष विधायक, आईएएस, आइपीएस, आईआरएस, अधिकारियों को छोड़कर किसी भी कर्मचारी का वेतन नही कटेगा। अक्टूबर माह से ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। कर्मचारी लगातार 1 दिन के वेतन कटौती को लेकर विरोध कर रहे थे जिसको देखते हुए सरकार ने कर्मचारियों 1 दिन के वेतन कटौती पर रोक लगा दी है।