साहसिक खेलो को सरकार दे रही बढ़ावा

ख़बर शेयर करें

देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पर्यटन विकास परिषद की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री आवास से किया। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आवास से मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट तक यह साइकिल रैली आयोजित की गई इस रैली में 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है जो देहरादून मुख्यमंत्री आवास से मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट तक साइकिल पर जाएंगे सबसे जल्दी पहुंचने वाले को ₹45000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन की अपार संभावना है और यह साइकिल रैली एक अच्छा प्रयास है जो युवाओं में जोश का संचार करेगा। वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य साहसिक पर्यटन को राज्य में बढ़ावा देना है।