देहरादून, राज्य का राजनीतिक पारा इन दिनों गर्म है जहां कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए तो वहीं अब गणेश गोदियाल ने भी लगे हाथ उनकी खिलाफत शुरू कर दी है गणेश गोदियाल ने धन सिंह रावत को राज्य का सबसे भ्रष्ट मंत्री बताते हुए कहा कि धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य शिक्षा और सहकारिता समिति उच्च शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार किया है जिस की सरकार को हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करा लेनी चाहिए जिससे पता चल सके कि धन सिंह रावत भ्रष्टाचार के कितने बड़े दलदल में फंसे हुए हैं।। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देने की भी जरूरत है जिससे जीरो टॉलरेंस की हकीकत भी सबको पता चल सके।।
