स्वास्थ्य विभाग से लिये ईडी ने कुम्भ से जुड़े दस्तावेज… कई अधिकारी जांच के दायरे में

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना की जांच के नाम पर फर्जीवाड़े को लेकर अब ईडी( प्रवर्तन निदेशालय ) ने भी स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुंचकर तमाम दस्तावेज एकत्र किए हैं सूत्रों के अनुसार ईडी इस मामले को money- laundering से जोड़कर देख रही है।। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुंचकर कुंभ से जुड़े तमाम दस्तावेज लेकर जांच शुरू की हुई है।। ईडी के अधिकारियों के द्वारा हरिद्वार कुम्भ स्वास्थ्य कार्यलय से भी जानकारी अर्जित की है। एक के बाद एक कुम्भ में हो रहे खुलासे के बाद ईडी की टीम का जांच करना कई बड़े अधिकारियों के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकता है।ईडी की टीम के द्वारा लिखित रूप से कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य कार्यलय से जानकारी मांगी थी जिसके बाद कुम्भ स्वास्थ्य कार्यलय से भी समस्त जानकारी ईडी को उलब्ध करा दी गई है।।