देहरादून, कांग्रेस में मचे बवाल के बाद अब हरीश रावत ने भाजपा के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर कभी उनके द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी भाजपा के नेताओं ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया है जिसको लेकर अब वह कोर्ट की शरण लेंगे।। इसके साथ ही उन्होंने इशारो इशारो में अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर भी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि जहां भाजपा उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान के अपनी राजनीति चमका रही है तो वहीं कांग्रेस के कुछ नेता भी उनकी छवि खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं लिहाजा अब कोर्ट की शरण लेना ही मुनासिब होगा जिससे पता चले की मेरे खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार के पीछे किसका महत्वपूर्ण योगदान है।। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके खिलाफ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले में षड्यंत्र किया तो कांग्रेस की कुछ लोगों ने भी आग में तेल डालने का काम किया है जबकि मेरे द्वारा कभी भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया।।
