परिसंपत्तियों के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कांग्रेस भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार ने परिसंपत्ति बंटवारे में घोर लापरवाही की है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है जिससे राज्य की संपत्तियां यूपी के कब्जे में ना चली जाए ।। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही मुख्यमंत्रियों की मुलाकात को कांग्रेस काले दिवस के रूप में देखती है।। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि परिसंपत्ति बंटवारे में की गई लापरवाही के मामले में कॉन्ग्रेस जल्द ही राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करेगी व अपना विरोध भी दर्ज करेगी।।