उत्तराखंड में पहला बाल थाना कल खुलने जा रहा है जिसकी लोकार्पण कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे दरअसल बच्चों व महिलाओं से जुड़े अपराधों के दौरान उन्हें बेहतर माहौल मिल सके इसको लेकर बाल थाना खोला जा रहा है डालनवाला थाने में कल इसकी शुरुआत की जाएगी । एसएसपी देहरादून डॉ0 योगेंद्र रावत ने बताया कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों को देखते हुए एक ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे कि उन्हें एक बेहतर माहौल मिल सके व अपराधों की दुनिया से उन्हें बाहर किया जा सके इस लिए तरहां की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही देहरादून के सभी थानों में बाल थाना खोला जाएगा।