देहरादून जनपद में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट एक बार फिर माफिया और तस्करों के लिए “काल” बनकर सामने आई हैं। उनकी अगुवाई में की जा रही निरंतर कार्रवाइयों से यह साफ हो गया है कि अब अवैध शराब के इस संगठित धंधे पर आबकारी विभाग की पैनी नजर टिक चुकी है। देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी समेत कई संवेदनशील इलाकों में निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट का चाबुक लगातार चल रहा है, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी क्रम में आज दिनांक 18 दिसंबर को आबकारी टीम मसूरी द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पौंधा एवं बिदोली इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दो अलग-अलग घरों में दबिश दी, जहां से अवैध रूप से संग्रहित की गई शराब और बीयर की बड़ी खेप बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 16 पेटी शराब एवं बीयर बरामद की, जिन पर स्पष्ट रूप से “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” अंकित था। यह दर्शाता है कि शराब को अन्य राज्य से अवैध रूप से उत्तराखंड में लाकर खपाने की कोशिश की जा रही थी।
इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, बरामद शराब को स्थानीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होने के साथ-साथ समाज में अवैध शराब की आपूर्ति बढ़ सकती थी।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर तस्करों और माफिया नेटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति या समूह इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ हेड कांस्टेबल नौशाद अली, भीम प्रसाद, नागेंद्र, सिपाही अनुराधा, प्रियंका एवं शालिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम की इस संयुक्त और सटीक कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह संदेश साफ है कि उत्तराखंड में अवैध शराब के कारोबार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं।


