सीएम के आदेशों का आबकारी निरीक्षक प्रेरणा करा रही सख्ती के साथ पालन, धर्मनगरी ऋषिकेश को किया जा रहा नशा मुक्त..

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। धर्मनगरी को नशामुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आबकारी विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में विभाग की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्कड़ घाट क्षेत्र में एक नव-निर्माण भवन के कमरे में अवैध शराब का जखीरा छिपाया गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां से 96 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की तथा 12 अधधे रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान मौके से अभियुक्त शिवम् पुत्र रमेश चंद्र निवासी लक्कड़ घाट को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  PRD स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की शिरकत….करी यह 3 बड़ी घोषणाएं

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग लगातार अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को नशामुक्त बनाना विभाग की प्राथमिकता है, और इस दिशा में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड NEP 2020 कार्यान्वयन: डायट देहरादून में 3 दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

कार्रवाई में उप निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, महिला कांस्टेबल दीपा डोबरियाल, तथा कांस्टेबल अंकित कुमार और आशीष चौहान शामिल रहे।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए ऐसे अभियानों को जारी रखने की मांग की है ताकि धार्मिक नगरी ऋषिकेश को पूरी तरह नशामुक्त बनाया जा सके।