आबकारी विभाग की लेडी सिंघम प्रेरणा बिष्ट का फिर चला चाबुक, लाखो की नकली शराब बरामद… तस्कर गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। देहरादून जिले के हार्रवाला क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में नकली शराब के खिलाफ छापेमारी कर करीब दो लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे शराब माफियाओं की कमर टूटती नजर आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्रवाला क्षेत्र में नकली शराब की बड़ी खेप तैयार कर सप्लाई के लिए भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर प्रेरणा बिष्ट के निर्देशन में तुरंत कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 24 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड, 120 बोतल रॉयल स्टैग और 144 कैन बडवाइज़र बीयर बरामद कीं। बरामद माल की बाजार कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान मौके से एक आरोपी प्रवीन ठाकुर, निवासी गाज़ियाबाद, को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी शंकर कुमार, निवासी ग्राम अमोला (पौड़ी गढ़वाल), मौके से फरार होने में कामयाब रहा। आबकारी विभाग की टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है। टीम ने आरोपियों द्वारा शराब की ढुलाई में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन संख्या यूके07 बीबी 3508 को भी जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त आबकारी सख्त.. विभाग में नई व्यवस्था से कार्य संस्कृति — अवैध शराब पर होगी सख्त कार्रवाई, सिपाहियों की भी पहली बार हुई जिम्मेदारी तय....

आबकारी विभाग का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से देहरादून और आसपास के इलाकों में नकली शराब की सप्लाई में सक्रिय था। नकली ब्रांडेड शराब की बिक्री से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि लोगों की सेहत के लिए भी गंभीर खतरा पैदा हो रहा था।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त आबकारी सख्त.. विभाग में नई व्यवस्था से कार्य संस्कृति — अवैध शराब पर होगी सख्त कार्रवाई, सिपाहियों की भी पहली बार हुई जिम्मेदारी तय....

प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि अवैध और नकली शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभियान को साकार करने के लिए विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त आबकारी सख्त.. विभाग में नई व्यवस्था से कार्य संस्कृति — अवैध शराब पर होगी सख्त कार्रवाई, सिपाहियों की भी पहली बार हुई जिम्मेदारी तय....

विभाग की यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। “महिला सिंघम” के नाम से चर्चित प्रेरणा बिष्ट की यह एक और निर्णायक कार्यवाही न केवल तस्करों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि उत्तराखंड में अब अवैध शराब कारोबार के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।