रामनगर डांडा में आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार,

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश/रामनगर डांडा, 25 जून।
आबकारी विभाग ऋषिकेश की टीम ने आज रामनगर डांडा क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में की गई, जिसमें कुल 4 पेटी शराब बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोनू पुत्र सुरेश, मूल निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी रामनगर डांडा, अपनी दुकान से अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था। सूचना मिलते ही आबकारी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। तलाशी के दौरान दुकान से दो पेटी देसी शराब और दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी मोनू के खिलाफ उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आबकारी सिपाही आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, दीपा और आशीष चौहान मौजूद रहे। टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लिया और माल को सील कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और अवैध शराब की बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।