कोविड 19 के दौर में नीट का एक्जाम बना चुनोती

ख़बर शेयर करें



नीट की परीक्षा को लेकर उत्तराखंड में भी अभ्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। आपको बता दें कि परीक्षा केंद्रों के लिए छात्रों की परीक्षा के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए गए हैं। उत्तराखंड के 26 परीक्षा केंद्रों पर आज छात्र परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े, कोविड-19 को देखते हुए इस बार परीक्षाओं में खासा बदलाव किया गया है.. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें छात्रों को पानी की बोतल, सैनिटाइजर की बोतल और आई कार्ड समेत कोई भी सामान परीक्षा कक्ष तक ले जाने की अनुमति नहीं है। छात्रों का हाथों में ग्लब्स भी जरूरी रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  बंजारा वाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा...