देहरादून, 31 जुलाई 2024 को गढ़वाल रेंज के अंतर्गत 100 से ज्यादा निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए थे।। मैदानी जनपदों से पहाड़ी जनपदों में जाने वाले निरीक्षक और उप निरीक्षक अभी भी नवीन तैनाती स्थल पर जाने को तैयार नहीं है जिससे रेंज स्तर से हुए तबादला आदेश सवालों के घेरे में आ गए हैं, कि आखिरकार पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक आलाधिकारियों के आदेशों को मानने को तैयार क्यों नहीं है।। दरअसल तबादला नीति 2020 के तहत रेंज स्तर से तबादला आदेश जारी किए गए थे जिससे माना जा रहा था कि मैदाने में लंबे समय से जमे इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर अब पहाड़ों पर भी अपनी सेवाएं देंगे , लेकिन हालात ऐसे दिखाई नहीं दे रहे हैं लगभग 25 दिन का समय बीतने के बाद भी कुछ अधिकारियों का ज्वाइन ना करना बताता है कि आलाधिकारियों के आदेशों की किस प्रकार से अवेहलना की जा रही है पहाड़ से मैदान में आने वाले ज्यादातर अधिकारियों के द्वारा तत्काल ज्वाइन भी कर लिया गया है जबकि मैदान से पहाड़ पर जाने वाले अभी भी हीला हवाली बरत रहे हैं।। जबकि तबादला आदेशों में तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।।जबकि पूर्व में किए गए तबादलों के बाद भी कुछ उपनिरीक्षक अटैचमेंट पर देहरादून में जमे है। जिससे तबादलों के बाद दुरस्त इलाको में सेवा दे रहे अधिकारियों के मनोबल पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।।