अटैचमेंट समाप्त… स्वास्थ्य महानिदेशालय अपने ही आदेशों का अनुपालन कराने में हुआ फेल साबित..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के एक और विभाग में अटैचमेंट की व्यवस्था समाप्त करने के आदेश जारी हुए हैं 9 तारीख को मंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव आर एस देव ने एक पत्र लिखकर सूचना क्या मांग ली विभाग के अधिकारियों को नियम और कानून की याद भी एकदम आ गई ।। जी हां सूत्रों की माने तो मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में विधानसभा सत्र के दौरान अटैचमेंट संबंधित सवाल लगाने की चर्चाएं जोरों पर है जिसके बाद मंत्री ने अपने विभाग में संबद्धता की सूचियां तलब कर ली है अब अधिकारियों ने भी आनन-फानन में नियम और कानून का पाठ भी मातहतो को पढ़ाना शुरू कर दिया है स्वास्थ्य महानिदेशक ने यूं तो 22 अगस्त 2022 को पत्र जारी कर संबंध तमाम कर्मचारियों को मूल तैनाती पर भेजे जाने के आदेश दिए थे लेकिन महानिदेशक उस समय अपने ही आदेशों का अनुपालन करने में फेल साबित हुई जिसके बाद अधिकारियों के आदेश मजाक बन कर रह गए है। अब एक बार फिर अटैच कर्मचारियों को मूल तैनाती पर जाने के निर्देश दिए।। आनन-फानन में जारी हुए आदेश को भला अब महानिदेशक के साल 2022 के आदेशों के अनुपालन से जोड़कर देखा जाए या फिर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के वरिष्ठ निजी सचिव आर एस देव के पत्र का खौफ…हालांकि संबद्धता को लेकर लिखे गए मंत्रालय से पत्र में अधिकारियों से यह जानकारी भी मांगी गई है कि किसके आदेशों पर विभागों में अटैचमेंट आदेश जारी किए गए हैं।।