देहरादून। केंद्र सरकार के द्वारा अनलॉक 5 में 15 अक्टूबर से राज्यों को स्कूल खोलने की छूट प्रदान की गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार भी 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों की राय ले रही है। जिला अधिकारियों के माध्यम से सरकार अभिभावकों की राय स्कूल खोलने को लेकर ले रही है। जिला अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर 14 अक्टूबर को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर मंथन हो सकता है। हालांकि जिलाधिकारी क्या कुछ रिपोर्ट अभिभावकों के द्वारा दिए गए सुझाव पर देते हैं,यह तो कैबिनेट बैठक में ही पता चलेगा। लेकिन स्कूल खोले जाने को लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री खुद भी शिक्षकों से स्कूल खोलने पर राय लेने जा रहे हैं। 9 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वर्चुअल क्लासरूम स्टूडियो से करीब 10000 शिक्षकों से संवाद कर स्कूल खोलने पर चर्चा करेंगे। ऐसे में क्या कुछ शिक्षकों की राय स्कूल खोलने पर आती हैं ,इस पर भी सभी की नजरें होंगी । वही 9 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री 10:30 बजे से शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे जिसमें वह स्कूल खोलने के साथ कई अन्य बिंदुओं पर भी शिक्षकों से चर्चा करेंगे।