अत्यधिक शुल्क वृद्धि पर कार्रवाई: डालनवाला स्थित स्कूल को शिक्षा विभाग ने दिए सख्त निर्देश…

ख़बर शेयर करें

देहरादून। डालनवाला स्थित दून ब्लॉसम स्कूल द्वारा की गई अत्यधिक शुल्क वृद्धि को लेकर अभिभावकों की शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। कई अभिभावकों ने टोल फ्री नंबर पर स्कूल द्वारा ट्यूशन और अन्य शुल्क में अत्यधिक बढ़ोतरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने स्कूल से शुल्क विवरण मांगा, जिसके आधार पर अब विद्यालय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्कूल को निर्देशित किया गया है कि वह शैक्षिक सत्र 2025-26 के ट्यूशन शुल्क में की गई वृद्धि को अधिकतम 5 प्रतिशत तक सीमित करें। इसके अलावा, अभिभावकों से पहले ही वसूले गए अधिक शुल्क को आगामी माह की शुल्क में समायोजित करना सुनिश्चित करें। साथ ही, 2024-25 सत्र की तरह इस सत्र में भी अन्य शुल्क यथावत लिया जाएगा और किसी प्रकार की अतिरिक्त वृद्धि वापस ली जाएगी।

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग का माफियाओं पर चला हंटर, हरियाणा मार्क की अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, Zomato-ब्लिंकिट बैग में करता था होम डिलीवरी....

विद्यालय को 25 मई 2025 से पूर्व विधिवत अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) का गठन करना भी अनिवार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यालय को कक्षा-वार पुस्तकों और कॉपियों की सूची ई.आर.पी. ऐप पर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। यदि किसी विशेष दुकान से किताबें या कॉपियाँ खरीदने का दबाव डाला जाता है या विद्यालय से कॉपियाँ बेची जाती हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, विद्यालय की कॉपियों पर नाम या लोगो छापने को भी पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  सेवा पुस्तिका गायब होने पर खंड कार्यालय में मचा हड़कंप, देव आस्था से समाधान की कोशिश...

ई.आर.पी. ऐप के शुल्क की पुनर्समीक्षा करते हुए उसमें की गई वृद्धि को भी वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, छात्र गणवेश के मामले में विद्यालय प्रशासन को व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, ताकि सभी विक्रेताओं के पास यूनिफॉर्म उचित मूल्य पर आसानी से उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें -  देहरादून: नगर निगम की सफाई व्यवस्था चरमराई, डालनवाला में सड़क बनी कूड़ाघर

इस निर्णय से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है और यह शिक्षा विभाग की पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।