स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर योगी एरेन को पद्म पुरस्कार से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया।। पद्म पुरस्कार पाने के बाद डॉक्टर योगी एरेन ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड के लोगों को समर्पित है जिन्होंने उन पर विश्वास कर उनसे अपना उपचार करवाया ।। उन्होंने कहा कि वह आगे भी उन लोगों की मदद करते रहेंगे जिन्हें उपचार की जरूरत पड़ेगी।। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन पर जो विश्वास जताया है व उनके कार्यों को सराहा है उससे उन्हें उत्साह मिला है।