डॉ0 कैलाश गुंज्याल को फिर मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी..

ख़बर शेयर करें

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। एसीएमओ डा. दिनेश चौहान पल्स पोलियो के साथ ही समस्त प्रतिरक्षण कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का चार्ज उनसे हटाया गया है। एनएचएम अब डा. चंदन सिंह रावत देखेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी के बैठक आदि में रहने पर वह उनके सामान्य कार्य भी देखेंगे। डा. राजीव दीक्षित को जिला सर्विलांस अधिकारी के साथ ही आइडीएससी व आक्सीजन का भी नोडल अधिकारी बनाया गया है। डा. संजीव दत्त सीएम पार्टल, समस्त विभागीय जांच व कोर्ट के मामले देखेंगे। वहीं डा. वंदना सेमवाल को पीसीपीएनडीटी व कोविड-19 रिपोर्ंिटग, डा. कैलाश गुंज्याल नैदानिक स्थापना, भंडार व एएनएमटीसी, डा. सुधीर पांडेय टीबी, रेडक्रास, ब्लड बैैंक व वाहन अनुभाग और डा. निधि रावत लेप्रोसी, मलेरिया कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार, नारी निकेतन, सूचना अधिकार व समस्त आयोग के मामले देखेंगी।