देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आज आग लगने से हड़कंप मच गया।। शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।। दून अस्पताल स्थित रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई उसके बाद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद तीमारदारों में भी हड़कंप मच गया।। दरअसल अस्पतालों के लिए जारी sop के तहत स्वास्थ्य विभाग में अग्निशमन की तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन लापरवाह अधिकारियों के द्वारा इस और ध्यान ही नही दिया गया जिसका खामियाजा आज तमाम मरीज को भुगतना पड़ सकता था।। शासन के द्वारा दिल्ली में अस्पताल मिलेगी आज के बाद राज्य के लिए sop जारी की गई थी लेकिन राज्य के अस्पतालों के द्वारा इस पर गौर तक नहीं फरमाया गया जो बताता है कि अधिकारी सरकारी आदेशों को कितनी गंभीरता से लेते है ।।