आबकारी विभाग का सालों से बकाया भुगतान वसूलने में हो रहे जिले के अधिकारी नाकाम…

ख़बर शेयर करें

देहरादून,, उत्तराखंड आबकारी विभाग की चौपट व्यवस्था सरकारी खजाने पर लंबे समय से पलीता लगाने का काम कर रही है विभाग में साल 2017 से अब तक 270 करोड रुपए का राजस्व वसूल पाने में विभाग नाकाम ही साबित हुआ है जिसको लेकर सचिव आबकारी सख्त दिखाई दे रहे हैं हाल ही में राजस्व वसूलने के मामले में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है जबकि तमाम अन्य जनपदों में भी अधिकारियों से जल्द से जल्द राजस्व पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।। साल 2017 से अब तक तमाम जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को कई बार शासन और मुख्यालय स्तर से आदेश जारी करते हुए व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन हालात अभी भी जस की तस ही बने हैं जिले के अधिकारी आला अधिकारियों के आदेशों पर खानापूर्ति करते हुए दिखाई देते हैं जबकि सरकार राजस्व को लेकर लगातार अधिकारियों को गंभीरता बरतने की हिदायत देती रही है ऐसे में बेलगाम सिस्टम सरकारी खजाने पर ही पलीता लगा रहा है।।

यह भी पढ़ें -  6 IAS अधिकारियों को मिली शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी...