बाहरी व्यक्तियों के लिए महानिदेशालय बंद

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड सचिवालय के बाद अब स्वास्थ्य महानिदेशालय को भी फिलहाल लोगों के लिए बंद कर दिया गया है अग्रिम आदेशो तक बाहर से आने वाले लोगों को महानिदेशालय में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी जिसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है लगातार महानिदेशालय में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों में भी दहशत का माहौल है ऐसे में आला अधिकारी भी नहीं चाहते कि बार-बार कर्मचारी संक्रमण की जद में आए हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि अति आवश्यक काम के लिए आने वाले लोगों को संबंधित अनुभाग से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रवेश दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...