डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग का लूट की घटनाओं के खुलासे को लेकर सख्त रुख दिखा रहा है उन्होंने हरिद्वार के कनखल थाना इलाके में सितंबर में शराब कारोबारी से हुई 26 लाख की लूट व कोटद्वार में टाइल्स मालिक के घर पडे लाखों के डकैती के मामले में पुलिस का जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस को मामले में शक है कि एक ही गैंग ने दोनो वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को कोटद्वार में हुई डकैती की तफ्तीश के दौरान कुछ ऐसे सुराग मिले है। आपको बताते चले कि अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन चुके हरिद्वार में हुई इस बडी लूट की घटना का हरिद्वार पुलिस अभी तक खुलासा नही कर सकी है।जिसके लिए डीआईजी रेंज नीरू गर्ग के निर्देशों पर ज्वाइंट टीमें बनाकर आरोपियों को अरेस्ट करने के निर्देश दिये गये है। हरिद्वार के कनखल शराब कारोबारी के साथ हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर कैश लूट लिया गया।मात्र कुछ समय में बदमाश शराब की खाली पेटी में रखी 22 लाख की नकदी को लेकर फरार हो। वहीं कोटदार में टाइल्स कारोबारी के घर तड़के बदमाश घुसे थे और लाखों की लूट की थी। दोनों लूट का खुलासा करने के लिए अब डीआईजी नीरू गर्ग ने रेंज कार्यलय से भी एक टीम रवाना की है।और जल्द खुलासे की बात भी पुलिस द्वारा की जा रही है।