डीआईजी दलीप कुंवर ने आज थाना रानी पोखरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, बंदी हवालात, मालग़ृह, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना भोजनालय, व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। सीसीटीएनएस के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए डीआईजी ने लम्बित नागरिक सेवाओं, डाटाबैंक सेवाओं, सी0एम0 पोर्टल के माध्यय से प्राप्त लम्बित शिकायतो तथा गौरा शक्ति एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को सेवा के अधिकार अधि0 के अन्तर्गत निर्धारित की गई समयावधि के भीतर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए इसके साथ ही पुलिस कार्यालय से प्राप्त क्राईम किट बॉक्स, सेक किट व अन्य आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त साक्ष्य संकलन के लिए दी गयी मशीनरी का शत-प्रतिशत प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान डीआईजी दलीप कुंवर ने थाने के शस्त्रों व मालों के निरीक्षण के दौरान थाने पर लंबित पड़े पुराने मालों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। डीआईजी ने थाना परिसर में ही जन सहयोग से नवनिर्मित स्वागत एवं आगंतुक कक्ष तथा स्मार्ट बैरक तथा महिला विश्राम कक्ष का भी उद्घाटन किया ।। निरीक्षण के दौरान सलामी गार्ड की साज-सज्जा एवं राइफल ड्रिल तथा थाना परिसर एवं थाना कार्यालय का रखरखाव साफ सफाई उच्चकोटि की पाये जाने पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी, सलामी गारद में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों एवं कार्यालय स्टाफ को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।एसएसपी ने आगामी जी 20 समिट को लेकर भी थाना परिसर की साफ-सफाई सौंदर्य करण एवं थाने का रखरखाव उच्च कोटि का रखने को निर्देशित किया गया तथा उक्त संबंध मे किये जाने वाले आवश्यक कार्य पूर्ण करने हेतु समय से पत्राचार करने को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी डोईवाला, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, थानाध्यक्ष रानीपोखरी, समेत तमाम अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
