जनपदों के डीईओ प्रतिभूति जमा करा पाने में हो रहे फेल साबित

ख़बर शेयर करें

आबकारी विभाग के अधिकारी जहां राजस्व को लेकर मैराथन बैठकें कर रहे हैं वही जनपदों में बैठे जिला आबकारी अधिकारियो पर बैठकों का भी कोई असर नही हो रहा हैं । दरअसल राज्य के तमाम जनपदों में आज भी पहली प्रतिभूति जमा नहीं हो पाई है जबकि नियम अनुसार अब तक दूसरी प्रतिभूति भी जमा हो जानी चाहिए थी । आलम यह है कि शासन के अधिकारियों से लेकर खुद आबकारी आयुक्त कई बार प्रतिभूतियों को समय से जमा कराने को लेकर जनपदों को दिशा निर्देश जारी करते रहे हैं लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोए जनपदों के डीईओ उनके आदेशों को भी एक कान से सुनकर दूसरे कान से बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं । जिससे राज्य सरकार का राजस्व समय से जमा नही हो पा रहा है। नियम अनुसार प्रतिभूति जमा ना होने के चलते संबंधित दुकानों की निकासी रोके जाने का भी नियम है लेकिब जनपदों के तैनात काबिल आबकारी अधिकारी दूसरी प्रतिभूति जमा ना होने पर दुकान संचालकों जमकर निकासी दे रहे है ।