देहरादून: आगामी 27 और 28 अक्टूबर को देहरादून में मनाए जाने वाले छठ पूजा पर्व के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न घाटों और प्रमुख मार्गों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था छठ पर्व के दौरान बढ़ने वाले यातायात दबाव और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।
ट्रैफिक प्लान के अनुसार, आसन नदी, बिंदाल नदी, मालदेवता और चंद्रबनी नदी क्षेत्रों में छठ पूजा का आयोजन होगा। इन स्थानों तक पहुंचने के लिए विशेष मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर, आसन नदी क्षेत्र के लिए श्रद्धालु सेलाकुई–प्रेमनगर–हरबर्टपुर मार्ग से होकर जाएंगे, जबकि मालदेवता आने वालों के लिए राजपुर और बलावाला मार्ग खुले रहेंगे। वहीं चंद्रबनी घाट आने वाले वाहन आईएसबीटी–मोथरोवाला मार्ग से होकर गुजरेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर ट्रैफिक क्रेन द्वारा वाहन टो किए जाएंगे और ₹1200 का जुर्माना वसूला जाएगा। भारी वाहनों के लिए अलग रूट प्लान तैयार किया गया है ताकि मुख्य सड़कों पर भीड़भाड़ न हो।
छठ पूजा के दौरान व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस ने 2 डीएसपी, 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 3 सब इंस्पेक्टर, 5 एसआई/एएसआई, 20 कॉन्स्टेबल और 2 मोबाइल टीमें तैनात की हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स बैनर और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे तथा एफएम रेडियो के माध्यम से ट्रैफिक अपडेट दिए जाएंगे।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें और अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें ताकि पर्व शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।


