देहरादून DM सविन बंसल का सराहनीय कदम, ई-रिक्शा चालक की व्यथित पत्नी को 4 लाख की राहत

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल अपने पदभार ग्रहण के बाद से ही लगातार समाचार सुर्खियों में बने रहते हैं, त्वरित समस्या निस्तारण और बेबाक शैली का व्यक्तिव्त रखने वाले जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक बार फिर सराहनीय कदम उठाया है। दरअसल, बीते नवंबर माह में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें एक व्यथित विधवा महिला शांति राणा ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी व्यथा व्यक्त करी। महिला ने बताया कि उनके पति मनबहादुर ने परिवार की आजिविका चलाने की सोच से ई-रिक्शा खरीदने के लिए 3,72,600 का ऋण लिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश 18 दिसम्बर 2025 को एक हादसे में उनके पति की मृत्यु हो गई, वह अपने परिवार के इकलौते कमाऊ हाथ थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की सियासत में जुबानी जंग तेज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का हरदा पर तंज

शांति राणा के तीन बच्चे हैं उनकी 12 वर्षीय बेटी अंशिका, 5 वर्षीय बेटा अक्षय जबकि उनका एक अन्य बेटा किशोर अवस्था में है जिसकी परवरिश और सीमित संसाधनों के कारण वह ऋण की किश्तें जमा करने में असमर्थ हैं, लिहाजा आर्थिक तंगी, छोटे बच्चों की जिम्मेदारी और सिर पर ऋण का बोझ, इन सबके बीच शांति राणा ने जिला प्रशासन से उन्हें राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। वहीं जिलाधिकारी ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी की जीरो टॉलरेंस नीति का असर.... महिला पुलिस अधिकारी का शिक्षा अधिकारी पति रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

व्यथित महिला के बैंक खाते में 4 लाख हस्तांतरित


शांति राणा की अत्यंत दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए और मामले के मानवीय पक्ष को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने तथा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। वहीं जिलाधिकारी के आदेशों का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन ने शांति राणा के बैंक खाते में 4 लाख की धनराशि हस्तांतरित करी, जिससे उनके कंधों पर पड़ा ऋण बोझ पूर्ण रुप से खत्म हो गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीड़िता को उपलब्ध शासकीय योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा लाभ, तथा संभावित आर्थिक सहायता से आच्छादित किया जाए, ताकि परिवार को तात्कालिक राहत मिल सके और भविष्य में आजीविका के साधन विकसित हो सकें। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने आश्वस्त करते हुए बताया कि ऐसे संवेदनशील मामलों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।