सोम अरोड़ा को बनाया उत्तराखंड जनएकता पार्टी का देहरादून जिला अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनाई (पूर्व कैबिनेट मंत्री) ने शनिवार को देहरादून जिला अध्यक्ष की घोषणा करी, आवास विकास ऋषिकेश निवासी सोम अरोड़ा को देहरादून का जिला अध्यक्ष बनाया गया। . शनिवार को संजय मैथाणि, भूपेंद्र रावत , संजय रावत द्वारा सोम अरोड़ा को चिट्ठी दी गई.धनाई ने बताया की विधानसभा चुनाव सोम अरोड़ा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा तथा संगठन निर्माण जल्द ही अरोड़ा के नेतृत्व में किया जाएगा