आबकारी राजस्व वसूली में करी लापरवाई तो शासन करेगा बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

आबकारी विभाग में राजस्व टारगेट को लेकर सचिव आबकारी सचिन कुर्वे ने आज गढ़वाल के बाद कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब उन्हें राजस्व पूर्तियों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है बैठक में आबकारी मुख्यालय समेत कुमाऊं मंडल के समस्त मंडली अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारियों को भी सचिव आबकारी के द्वारा टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रवर्तन कार्यो को लेकर भी कुमाऊं मंडल के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए जिससे अवैध शराब की तस्करी रोकी जा सके। सचिव आबकारी के द्वारा लगातार पढ़ाए जा रहे हैं पाठ के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी भी व्यवस्था को दुरुस्त करने की जुगत भिड़ा रहे हैं दरअसल कोविड-19 दौर में सबसे ज्यादा घाटा आबकारी विभाग को उठाना पड़ा है जिसको देखते हुए सचिव आबकारी सचिन कुर्वे की ओर से अब राजस्व को पूर्तियों को लेकर सख्त कदम उठाने के आदेश जारी किये गए है। इसके साथ ही सचिव आबकारी ने राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की भी हिदायत दी है।