देहरादून/हल्द्वानी। अवैध शराब के खिलाफ गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। गढ़वाल मंडल में अपने सख्त तेवर और तेजतर्रार कार्यशैली से शराब माफियाओं की कमर तोड़ने वाली आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने अब कुमाऊं मंडल में भी अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवा दिया है। कुमाऊं मंडल के आबकारी अधिकारी अवैध शराब के अभियान को हलके में ले रहे है जबकि गढ़वाल मंडल में अपना लोहा मनवा चुकी प्रेरणा बिष्ट की सख्ती ने साफ साबित कर दिखाया है कि माफियाओं के खिलाफ अभियान में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
आबकारी आयुक्त के निर्देशों के बाद गोपनीय सूचना के आधार पर एक संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून और आबकारी टीम हल्द्वानी ने संयुक्त रूप से छापा मारा। यह कार्रवाई हल्द्वानी क्षेत्र के ठंडी सड़क और रामपुर रोड स्थित दो अलग-अलग स्थानों पर की गई।
छापे के दौरान आबकारी टीम ने दो अभियुक्तों तरन और मोंटी, दोनों निवासी हल्द्वानी के घरों से विभिन्न ब्रांड की इंपोर्टेड शराब की 5 पेटियां बरामद कीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह शराब शहर में अवैध रूप से बिक्री के लिए घरों में छिपाकर रखी गई थी।
इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, राकेश नाथ और अंकित कुमार शामिल रहे। टीम ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रेरणा बिष्ट की सक्रियता और कड़ाई से कार्रवाई के चलते शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। गढ़वाल मंडल में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के बाद अब कुमाऊं मंडल में भी लगातार दबिश दी जा रही है। उनका कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आबकारी विभाग पूरी तत्परता और सख्ती के साथ अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए मुस्तैद है।
