राज्य में कोरोना को लेकर बकायदा सरकार के स्तर से एसओपी जारी की जा रही है जिससे कि राज्य में कोरोना से लोगों को बचाया जा सके।। लेकिन राजधानी देहरादून की तमाम स्पा,मसाज पार्लर बिना किसी अनुमति के ही संचालित हो रहे हैं जिसको लेकर अब पुलिस के आला अधिकारी भी एसओपी का कठोरता से पालन कराने की बात कर रहे है। दरअसल s.o.p. में जिन संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं उन्हें ही सशर्त खोला जा रहा है लेकिन स्पा और मसाज पार्लर बिना किसी अनुमति के ही खुल रहे हैं जिससे कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ता दिखाई दे रहा है।। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि यदि बिना अनुमति के कोई भी स्पा, पार्लर खुल रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।। पुलिस अधिकारी एसओपी का पालन करने को लेकर लगातार अपील कर रहे है लेकिन तमाम संस्थान एसओपी के नियमो को ठेंगा दिखाने का काम कर गए है।। देहरादून के अलग अलग थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे स्पा सेंटर्स की पुलिस को जानकारी नही यह बात किसी के गले नही उतर रही है।।