राजस्व वसूली को देखते हुए आबकारी सचिव ने ली महत्वपूर्ण बैठक

ख़बर शेयर करें

सबसे ज्यादा राजस्व वसूली करने वाला आबकारी विभाग कोरोना काल के चलते अपना टारगेट भी पूरा नहीं कर पा रहा है जिसको देखते हुए सचिव आबकारी सचिन कुर्वे ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें पहली प्रतिभूति दूसरी प्रतिभूति व मासिक अधिभार जमा कराए जाने को लेकर जनपद के अधिकारियों समेत मुख्यालय के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश जारी किए। दरअसल राजस्व जमा करने में हो रहे विलंब को देखते हुए सचिव आबकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और अब लंबित पड़े राजस्व की जल्द से जल्द वसूली करने के निर्देश दिए। राजस्व जमा करा पाने में फेल साबित हो रहे हैं कुछ अधिकारियों को बैठक में समय से राजस्व जमा करने की नसीहत भी मिली। परिवर्तन कार्यों को लेकर भी सचिव में अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा धरपकड़ करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही सचिव आबकारी ने राज्य में कंज्यूम हो रही शराब की भी रिपोर्ट तलब की। शासन समेत आबकारी विभाग के आलाधिकारियों के सामने भी अब पहाड़ जैसे टारगेट को पूरा कराना किसी बडी चुनोती से कम नही है।