उत्तराखंड की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है, जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने के आरोप लगा रहा है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे गरीबों और ग्रामीण रोजगार से जुड़ी एक अहम योजना बताते हुए कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। भाजपा की ओर से कांग्रेस को लेकर कहा गया कि- कांग्रेस को भगवान राम के नाम से किसी भी प्रकार का गुरेज नहीं होना चाहिए। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के बायन का प्रतिकार करते हुए कहा कि कांग्रेस राम विरोधी नहीं है, बल्कि राम के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम राजा रामचंद्र के भक्त हैं, रघुवंशी हैं और दुनिया में राम के सबसे बड़े भक्त महात्मा गांधी थे, महात्मा गांधी ने देश को रघुपति राघव राजा राम जैसा भजन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि पहले ग्राम पंचायतों को सीधे पैसा प्राप्त होता था, उसके अनुसार विकास कार्यों को निर्धारित किया जाता था। मगर अब व्यवस्था को केंद्रीकृत कर दिया गया है, लिहाजा अब विकास कार्य भी दिल्ली से ही निर्धारित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के अधिकार छीन रहे हैं।
सत्ता में आए तो मनरेगा को फिर मजबूत करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मनरेगा की आत्मा ही रोजगार गारंटी थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगया कि राज्यों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है और कुछ राज्यों से 40 प्रतिशत हिस्सेदारी मांगी जा रही है। हरीश रावत ने आगे कहा कि मनरेगा देश की शान थी और यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो इस योजना को पुन: मजबूती के साथ लागू किया जाएगा। वहीं, हरीश रावत के बयान पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महात्मा गांधी का सम्मान केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होता है,उन्होंने कहा कि सरकार के पूरे तंत्र में आज भी महात्मा गांधी की तस्वीर और उनके विचार मौजूद हैं। गणेश जोशी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के नाम पर चलने वाली जवाहर योजना का नाम भी बदला गया था, इसलिए नाम परिवर्तन को गलत भावना से जोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य किसी योजना को समाप्त करना नहीं, बल्कि उसे और अधिक सशक्त बनाना है। गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा विकास के एजेंडे के साथ जनता के सामने खड़ी रही है और इस योजना का लाभ आगे भी देश की जनता को मिलता रहेगा।


