देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आबकारी मुख्यालय में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद करने और उनके आदर्शों को अपनाने का दिन है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर देशहित और राज्यहित में कार्य करें, ताकि विकास की गति को और तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि आजादी का सही मायने तभी पूरा होगा जब हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
अनुराधा पाल ने कहा कि हर नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति में अपना योगदान देगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से भी अपील की कि वे सेवा भाव को सर्वोपरि रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। स्वतंत्रता दिवस की यह सुबह उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत रही।
