स्वास्थ्य कर्मियों से हुई कोरोना वेक्सीनेशन की शुरुवात

ख़बर शेयर करें

देश भर की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना की वैक्सीन के टीके लगना शुरू हो गया है… देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में बनी नई ओपीडी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीनेशन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम से डिजिटल रूप से जुड़े… इस दौरान हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया…
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में देहरादून दून मेडिकल कॉलेज में हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को वैक्सीनेशन की शुरुआत पर बधाई दी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है और सभी लोगों को किसी भी तरह के भ्रम से दूर रहते हुए वैक्सीन के टीके लगवाने चाहिए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यदि का भाजपा का टीका नहीं है और यह कहने वालों के भ्रम जाल से लोगों को बचना चाहिए।कोरोना का टीका लगवाने वाले देहरादून के पहले लाभार्थी शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद बेहतर महसूस हो रहा है। और इससे किसी भी तरह की परेशानी शारीरिक रूप से नहीं लग रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस टीके के लगने के बाद देश जरूर करना से जीत जाएगा। उधर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले डॉ अनुराग अग्रवाल में भी शारीरिक रूप से बेहतर महसूस करने की बात कही और साथ ही उन्होंने बताया कि वे डायबिटीज के मरीज हैं बावजूद इसके उन्होंने टीका लगवाया है और उन्हें टीका लगाने के बाद किसी भी तरह की कोई भी कमी महसूस नहीं हो रही है।