सीएम केंद्रीय मंत्री के साथ पहुंचे सेफ हाउस.. सुरक्षाकर्मी ढूंढते रहे एम्स की बिल्डिंगों में सीएम

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक दिखाइ दी। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे जहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी ही उन्हें खोजते रहे।। दरअसल सीएम केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ सेफ हाउस पहुंच गए थे ।। लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी उन्हें कभी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में खोजते रहे तो कभी एम्स के दूसरे भवनों में सुरक्षा कर्मी उन्हें खोजते रहे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी कितनी गंभीरता से काम कर रहे है।।