प्राइवेट अस्पताल के निरीक्षण के बाद सरकारी अस्पतालों का सीएम ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत न ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में कोविड सेंटर जल्द शुरू करने की बात भी कही।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि आम जन को कोई परेशानी न हो। सभी जिलों के अस्पतालो में पर्याप्त आक्सीजन है। दवाईयों व अन्य जरूरी उपकरणों की भी पूरी उपलब्धता है। मुख्यमंत्री के साथ विधायक उमेश शर्मा काउ व खजानदास भी मौजूद रहे।