सीएम ने दी स्वास्थ्य विभाग को कई महत्वपूर्ण सौगात

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम रहा है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गाँधी शताब्दी अस्पताल में महिला विंग के आईसीयू का लोकार्पण करने के साथ ही 108 सेवा के तहत आयी 132 नई 108 वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की स्वास्थय सेवाओ मे बड़े बदलाव के साथ ही जनता को अधिक से अधिक राहत देने के प्रयास कर रही है। इस मौके पर सीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज गांधी शताब्दी अस्पताल में आइसीयू का लोकार्पण किया।और इस दौरान त्रिवेंद्र रावत ने बड़ी घोषणा की। कोरोनाकाल में अग्रिम मोर्चे पर रहकर ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा का सम्मान किया जाएगा। और ऐसे सभी कर्मचारियों को सरकार 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, आपातकालीन सेवा 108 के बेड़े में 132 नई एंबुलेंस को भी शामिल किया गया। गांधी शताब्दी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने अस्पताल में नवनिर्मित 10 बेड के आइसीयू का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल में 108 आपातकालीन सेवा के बेड़े में 271 नई एंबुलेंस जुड गई हैं। पूर्व में 139 एंबुलेंस खरीदी गई थी और अब 132 और एंबुलेंस जनता को समर्पित कर दी गई है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ होंगी।