भराड़ीसैंण से देहरादून वापसी से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बन रहे 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टमटा, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना आदि लोग उपस्थित थे।