CM धामी ने लॉन्च किया उत्तराखंड 2026 कैलेंडर: सराही डिज़ाइन, सूचना विभाग को दी बधाई

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में सूचना विभाग द्वारा तैयार नववर्ष 2026 के आधिकारिक कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने कैलेंडर के आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी सामग्री और बेहतरीन प्रिंटिंग की खूब तारीफ की। CM धामी ने कहा कि यह सिर्फ तारीखों की किताब नहीं, बल्कि उत्तराखंड सरकार की विकास यात्रा, जनकल्याण योजनाओं और प्रशासन की मेहनत को दिखाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कैलेंडर से सरकार की बड़ी उपलब्धियां, ऐतिहासिक फैसले और भविष्य की नीतियां आम लोगों तक आसानी से पहुंचेंगी। उन्होंने सूचना विभाग को बधाई दी और कहा कि यह विभाग सरकार व जनता के बीच मजबूत पुल का काम करता है। भविष्य में भी नए तरीकों से जनहित की खबरें फैलाने की उम्मीद जताई

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड आपदा राहत: केंद्र से 15,000 करोड़ की डिमांड, अभी तक फूटी कौड़ी नहीं

योजनाओं का सेतु बनेगा सूचना विभाग -CM धामी


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच मजबूत पुल है, जो सरकारी योजनाओं को लोगों से जोड़ता है। उन्होंने कैलेंडर के शानदार प्रकाशन के लिए विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आगे भी नई तकनीक, रचनात्मकता और नवाचार से जनहित की खबरें फैलाएंगे। CM धामी ने जोर दिया कि सरकार का लक्ष्य है योजनाओं और नीतियों की सही जानकारी गांव-गांव, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, और सूचना विभाग इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।