सरयू तट पर विकास कार्यों का निरीक्षण, इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों संग बैडमिंटन खेलकर सीएम धामी ने बढ़ाया उत्साह…

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय बागेश्वर दौरे पर शुक्रवार प्रातःकाल सरयू नदी के तट पर पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण मानकों के साथ पूरा किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरयू तट पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों से वार्ता की और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। साथ ही, सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति के बारे में फीडबैक भी लिया।

यह भी पढ़ें -  दून अस्पताल में VIP कल्चर का तमाशा, टैक्सी नंबर की गाड़ी पर ‘उत्तराखंड सरकार की लिखावट ने बढ़ाई हलचल...

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता की प्रत्येक आवश्यकता और अपेक्षा को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरयू तट के सौंदर्यीकरण और बागेश्वर में पर्यटन सुविधा बढ़ाने के लिए व्यापक योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

निरीक्षण के उपरांत सीएम धामी इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने नवोदित खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उद्देश्य यह है कि उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को मिलेगी एस्कार्ट की सुविधा

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल सुविधाओं का विस्तार तेज गति से किया जाए और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, उपकरण एवं अवसर उपलब्ध कराए जाएं। सीएम धामी ने कहा कि युवाओं के अंदर अपार प्रतिभा है और सरकार उन्हें हर संभव मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें -  PRD स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की शिरकत….करी यह 3 बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री का यह दौरा स्थानीय नागरिकों और खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन का स्रोत बना, जिसमें उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों को भी नजदीक से समझा।