देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सचिवालय स्वास्थ्य क्लीनिक में फिजियोथैरेपी सेंटर की स्थापना की गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव डॉ0 आर. राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सचिवालय के कर्मचारियों को अक्सर बैठने की गलत स्थिति, अधिक देर तक काम करने और अन्य कारणों से मांसपेशियों व जोड़ों से जुड़ी समस्याएं होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सचिवालय की एलोपैथिक क्लीनिक में फिजियोथैरेपी सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया। इस सेंटर में अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट उपलब्ध रहेंगे, जो कर्मचारियों को आवश्यक उपचार और व्यायाम संबंधी परामर्श देंगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों की कार्य क्षमता और सेहत का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है। इस सेंटर के माध्यम से कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें छोटी-मोटी शारीरिक समस्याओं के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने कहा कि भविष्य में भी कर्मचारियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
इस फिजियोथैरेपी सेंटर के शुरू होने से सचिवालय के सैकड़ों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। यहां कंधे, गर्दन, कमर, घुटने और अन्य जोड़ों के दर्द से राहत के लिए आधुनिक मशीनों और तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है।
