मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून के रायपुर क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने कोविड-19 केयर सेंटर का जायजा लिया, मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त रूप से बनाए जा रहे कोविड सेंटर में विकसित की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को हर तरह की व्यवस्था यहां पर की जाए ताकि उनका इलाज ठीक से हो। कोविड सेंटर के इंचार्ज ने सीएम को जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि जल्द ही दून अस्पताल पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को कोविड केयर सेंटर के जरिये कम किया जा सकेगा। इसको लेकर पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है