मुख्यमंत्री धामी का हरिद्वार दौरा आज, दक्षेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 15 दिसंबर को धर्मनगरी हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री धामी आज सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर राजधानी दून स्थित GTC हेलीपैड से उड़ान भरेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी तकरीबन 10 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी के दयानंद स्टेडियम हेलीपैड पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की सियासत में जुबानी जंग तेज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का हरदा पर तंज

दक्षेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री केरेंगे पूजा-अर्चना


धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री धामी 10 बजकर 50 मिनट पर कार से दयानंद स्टेडियम से प्रस्थान कर 11 बजे कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। दक्षेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री करीब 1 घंटे रुकेंगे, इसके बाद 12 बजे मंदिर से कार द्वारा वापस दयानंद स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे और 12 बजकर 15 मिनट पर हेलीपैड पहुंचेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह हरिद्वार दौरा धार्मिक और प्रशासनिक नजरिए से अहम माना जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री 12 बजकर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से हरिद्वार से रवाना होकर 12 बजकर 40 मिनट पर देहरादून स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिलहाल नहीं बढ़ेंगे शराब के दाम, हाईकोर्ट ने शासन के फैसले पर लगाई रोक....

देखिए :🔱 मंदिर माला सीरीज़ – 1 🔱टपकेश्वर महादेव मंदिर |