मुख्यमंत्री धामी ने किया नाबार्ड की वार्षिक ऋण रिपोर्ट का विमोचन, स्थानीय उत्पादों व योजनाओं का होगा प्रसार

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को राजधानी देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सहकारिता मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस वर्ष मेले की थीम “सहकारिता से शहरी–ग्रामीण एकता” रखी गई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना है। इस दौराम मुख्यमंत्री धामी ने मेले के उद्घाटन के साथ-साथ नाबार्ड द्वारा तैयार वार्षिक ऋण लेखा-जोखा से जुड़ी पुस्तक का भी विमोचन किया। यह मेला 28 दिसंबर तक चलेगा, मेले में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है। साथ ही सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की सच्चाई पर सवाल, राजनीतिक लाभ लेने के वायरल किया जा रहा AI द्वारा निर्मित ऑडियो: राठौर..
बाइट _पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

कांग्रेस सरकारों में फाइलों में दबी रही सहकारिता


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि सहकारिता मेला उत्तराखंड के आत्मसम्मान की जीवंत तस्वीर है। उन्होंने कहा कि आज सहकारिता का महत्व वैश्विक स्तर पर बढ़ा है और इसी कारण विश्व पटल पर सहकारिता दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों के समय सहकारिता व्यवस्था फाइलों में दबकर रह गई थी और उसका लाभ सीमित लोगों तक ही पहुंचता था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को जनता के हाथों में सौंपा गया है, जिससे किसानों और स्वयं सहायता समूहों को सीधा लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड CM बदलाव कयास: BJP ने फिर ठुकराई अफवाहें…कैसा रहा उत्तराखंड का साल 2025